logo

जेएमएम सरकार ने जनता से कभी न पूरे होनेवाले वादे किये - सुदेश महतो

AJSU091.jpeg

रांची/ चतरा

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार ने टंडवा, चतरा स्थित किशनपुर मैदान में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि जेएमएम सरकार ने कभी न पूरे होनेवाले वादे किये। कहा, टंडवा समेत राज्य के कई इलाके में लोग विस्थापन का दर्द सह रहे हैं। विस्थापन के खिलाफ आवाज उठाने पर आम आदमी के खिलाफ मुकदमा कराया जाता है। जनता शासन से डरी हुई है। झूठे एफआईआर से लोगों को डराया जा रहा है। हक और अधिकार देने की सरकार के पास न नीति है और नहीं नीयत। इस दौरान सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गंझू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आजसू प्रमुख ने कहा कि स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार इनमें से एक भी नीति नहीं बना पाई। आजसू पार्टी के प्रयास से विस्थापित ट्रिब्यूनल बनाने संबंधी अनुशंसा पर भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। 


पूर्व विधायक गणेश गंझू ने क्या कहा 
पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक गणेश गंझू ने कहा कि आजसू पार्टी जनता के हक अधिकार की बात करने वाली पार्टी है। सुदेश महतो के कार्यों और भविष्य को लेकिन इनकी दूरदर्शी सोच से प्रभावित होकर आजसू पार्टी में शामिल हुआ हूं। पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जाएगा उसका पालन करूँगा। मिलन समारोह में केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, रोशनलाल चौधरी, विकास राणा, सिद्धार्थ शंकर राय, अशोक गहलोत, पारस नाथ सिंह, उमेश भोक्ता, महेश महतो, नंद थापा, रंजीत थामा, संदीप सिंह शिव लाल दांगी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

इन्होंने ली सदस्यता 
मो इस्लाम, प्रमोद कुमार सिंह, मो अताउल, रविंद्र कुमार दास, रंजय कुमार दास, आदित्य प्रजापति, दिलीप केशरी जसवीर गोंझु, सुनील मेहता विपुल कुमार पांडे, मुकेश कुमार राजा, रवि गुप्ता, दीलु चंद्रवंशी, विनोद कुमार महतो, दिनेश कुमार साहू ,मदरू महतो शंकर यादव, कुमार दिवाकर शशि ठाकुर प्रवीण कुमार, भीम कुमार सिंह, रमजान अंसारी, विकास कुमार, नाशिम अंसारी, श्याम किशोर महतो छोटू कुमार दास, संतोष कुमार दास आरिफ हुसैन, अजय वर्मा, कुलदीप साव, करम साव समेत सैकड़ों लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए।


 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn